तारा सुतारिया से ब्रेकअप के कारण ईशान खट्टर करण जौहर की अगली मूवी से बाहर
- Bollywood Entertainment
- Aug 1, 2018
- 1 min read

धड़क से फ़िल्मी दुनिया में आए ईशान खट्टर के मेंटर करण जौहर उनकी अभिनय क्षमता देखकर बहुत प्रभावित हुए और उनको स्टूडेंट ऑफ़ दा ईयर २ में एक रोल भी दे दिया। परंतु अभिनेत्री तारा के साथ उनके रिश्ते ख़राब होने के बाद करण जौहर ने उन्हें फ़िल्म से हटा दिया क्योंकि वह अब उनको एक रेलेशन्शिप में नहीं दिखाना चाहते थे।दूसरी तरफ़ ईशान की गर्लफ़्रेंड तारा सुतारीया उनके भाई शाहिद कपूर के साथ तमिल फ़िल्म के रीमेक अर्जुन रेडी में नज़र आएँगी।
Comments