क्या बॉबी देओल के करियर को फिर से मिलेगा भाईजान का साथ ?
- Rakshanda Komal
- Jul 22, 2018
- 1 min read

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की दरियादिली से हर कोई वाकिफ है. और जब बात किसी का करियर बनाने की हो तो सलमान खान का कोई सानी नहीं. फिर चाहे वह कटरीना कैफ हो, जैकलीन फर्नांडीज़ हो, डेज़ी शाह, ज़रीन खान, शाकिब सलीम और न जाने कितने ही स्टार्स उन्होंने बॉलीवुड में उतारे। अब वह बाबी देओल की डूबती नैया को बचाने में लगे है. ये बात तो बाबी देओल खुद कबूल चुके है की सलमान भाई उनको इस वक़्त बहुत सपोर्ट कर रहे है और रेस ३ में भी अहम् रोले उनकी वजह से ही मिला है. बॉबी देओल रेस ३ में अपनी बॉडी को लेकर चर्चा में रहे और जाहिर सी बात है जब सलमान का साथ हो तो बॉडी बनना तो संभव ही है. अब सूत्रों के अनुसार ये खबर है की बॉबी को सलमान ने अपनी अगली एक्शन फिल्म में भी ले लिया है. यानि बाबी देओल फिर से एक बार वापिसी कर सकते है.
Comments