कौन भावुक हुआ धड़क की स्क्रीनिंग देख कर और लगा लिया जाह्नवी कपूर को गले से
- Bollywood Entertainment
- Jul 19, 2018
- 1 min read

यश राज स्टूडियो में फिल्म धड़क की स्क्रीनिंग रखी गयी | बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तिया स्क्रीनिंग में उपस्थित रही. एक और स्टार किड बॉलीवुड में कदम रखने जा रहा । बॉलीवुड ने हमेशा से ही स्टार किड्स का खुले दिल से स्वागत किया है । यहां हम श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर की बात कर रहे हैं जो करण जौहर की फ़िल्म धड़क के साथ अपना बॉलिवुड करने जा रही है । धड़क मराठी फिल्म सैरात का रीमेक है. इस फ़िल्म में जाह्नवी कपूर के अपोजिट शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर नजर आएंगे ।
यशराज स्टूडियो में 18 जुलाई को धड़क की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई जिसमें बॉलीवुड की इस नई पीढ़ी को सपोर्ट करने बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां पहुंची । और उन्हीं में से एक थी श्रीदेवी की बेहद करीबी दोस्त और बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा और दूसरि थी करिश्मा कपूर ।
श्री देवी के गम में जाह्नवी को गले से लगा लिए
बॉलिवुड की तमाम बड़ी हस्तियों के बीच रेखा और करिश्मा कपूर ने बहुप्रतिक्षित फ़िल्म धड़क के लिए जाह्नवी को अपना आशिर्वाद दिया और उनकी फ़िल्म को सपोर्ट किया । सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें रेखा ईशान को आशिर्वाद दिखाई देती दिख रही हैं वहीं करिश्मा जाह्नवी को गले लगाते हुए दिखाई दे रही हैं । इतना ही नहीं धड़क की स्क्रीनिंग के मौके पर रेखा ने जाह्नवी और ईशान से बात की और भावुक होकर गले लगा लिया।
#Films #ShahrukhKhan #Filmygyan #BollywoodFilm #Dishapatani #BollywoodCelebsBollywoodEntertainment10 #AnushkaSharma #Movies #KingKhan #BharatSingal #RanveerSingh #Health #salmankhan #RanbirKapoor #BollywoodEntertainment10 #priyankachopra #Fitness #screening #dhadak #Jhanvikapoor #BollywoodCelebs #TigerShroff #ThugsOfHindostan
Comments